Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण की गई विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने नवनिर्मित नए छठ घाट का उद्घाटन कर उसे जनता को समर्पित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लक्ष्मी नगर में निर्मित यह नया घाट न केवल पूर्वांचल समाज की आस्था का प्रतीक है, बल्कि दिल्ली की सांस्कृतिक एकता और धार्मिक सौहार्द का प्रतीक भी बनेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्वांचल समाज दिल्ली की रीढ़ है, जो अपनी मेहनत, सेवा और समर्पण के माध्यम से राजधानी के विकास में निरंतर योगदान दे रहा है। इस कार्यक्रम में लक्ष्मी नगर के विधायक अभय वर्मा, निगम पार्षद, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सभी परियोजनाएं क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने और नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी के समग्र विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है और विधायक एवं निगम पार्षदों द्वारा प्रस्तावित सभी विकास कार्यों के लिए फंड की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार पर्यावरण संरक्षण को लेकर गंभीर है। प्रदूषण मुक्त दिल्ली बनाने के लिए जन-सहभागिता के साथ ठोस कदम उठा रही है। इस अवसर पर उन्होंने धोबी समाज से अपील की कि वे पारंपरिक कोयले की प्रेस की जगह इलेक्ट्रिक प्रेस का उपयोग करें ताकि प्रदूषण कम हो सके। इसी तरह सर्दियों में लकड़ी जलाकर गर्मी प्राप्त करने वाले चौकीदार भाइयों से भी उन्होंने इलेक्ट्रिक हीटर के उपयोग का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे प्रयासों को सरकार प्रोत्साहित करेगी, ताकि दिल्ली का पर्यावरण प्रदूषण मुक्त बन सके। मुख्यमंत्री ने पूर्वांचल समाज द्वारा उन्हें ‘पूर्वांचल की बेटी’ कहकर संबोधित करने पर कहा कि यह उनके लिए गौरव और उत्तरदायित्व दोनों का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटित परियोजनाओं में लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण हुए विभिन्न विकास कार्य शामिल हैं। इनमें 16 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 153 गलियां और सड़कें, 12.36 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 75 सीवर व पानी की लाइनें तथा 1.30 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित गणेश नगर कॉम्प्लेक्स की पुलिया शामिल हैं। इसके अतिरिक्त एस ब्लॉक पांडव नगर से अक्षरधाम मेन रोड तक के सर्वे कार्य, शाहदरा लिंक ड्रेन के सौंदर्यीकरण के लिए सर्वे तथा नवनिर्मित छठ घाट का भी लोकार्पण शामिल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव