Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

ऊना, 24 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल कल्याण सभा अमृतसर का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह से भेंट की और बाढ़ पीडि़तों की सहायता के लिए एक लाख ग्यारह हजार का एक चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में भेंट किया। सभा के प्रधान शक्तिपाल सीधर, महासचिव यशपाल शर्मा ने बताया कि हिमाचल कल्याण सभा अमृतसर में रह रहे हजारों हिमाचलियों का गत तीस वर्षों से प्रतिनिधित्व कर रही है। यह सभा अमृतसर में कई चैरिटेबल डिस्पैंसरियां, सिलाई स्कूल के अतिरिक्त समय-समय पर मैडिकल कैंप, पौधारोपण और सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जन-साधारण को जागरूक करने के उद्देश्य से अभियान चलाती रहती है।
उन्होंने बताया कि गरीब लड़कियों के विवाह, आर्थिक सहायता करना व मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्तियां वितरित करना सभा का उद्देश्य है। प्राकृतिक आपदाओं के समय देश या प्रदेशों में राहत कोष में सहायता करना ये महत्त्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में भी सभा ने हिमाचल में आई बाढ़ से पीडि़तों के लिए लगभग सात लाख 75 हजार रुपए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह के अमृतसर दौरे के दौरान भेंट किए थे। उन्होंने कहा कि हमारी कर्मचारी भूमि पंजाब है, लेकिन जन्मभूमि हिमाचल है।
उन्होंने कहा कि अमृतसर में रह रहे हजारों हिमाचली अपनी जन्मभूमि हिमाचल की प्रगति में महत्त्वपूर्ण योगदान देते हैं और अपनी संस्कृति को जीवित रखने के लिए समय-समय पर हिमाचली त्योहारों और उत्सवों को मनाने के साथ-साथ हिमाचली धाम का भी आयोजन करते हैं। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल सदस्यों में प्रधान शक्ति पाल सिधर, महासचिव यशपाल शर्मा, कानूनी सलाहकार अधिवक्ता राकेश शर्मा, संयुक्त सचिव गौरव शर्मा व सहायक वित्त सचिव मनीष शर्मा आदि शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल