Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धर्मशाला, 24 अक्टूबर (हि.स.)। हमीरपुर लोक सभा क्षेत्र के सांसद व हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर का जन्मदिन शुक्रवार को एचपीसीए व जिला क्रिकेट संघ ने अलग अलग स्थानों पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मनाया। इस दौरान युवाओं ने क्रिकेट व खेलों के प्रति अनुराग ठाकुर के लगाव को साझा किया गया। इस मौके पर युवा वर्ग को नशों से दूर रहने का संकल्प करवाया और अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर एचपीसीए के निदेशक संजय शर्मा व संयुक्त सचिव विशाल शर्मा सहित अन्य सदस्यों के साथ धर्मशाला स्थित श्री सत्य साईं शैक्षणिक प्रतिष्ठान में बच्चों को कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया। बच्चों ने अनुराग ठाकुर के जन्मदिवस के अवसर पर साईंबाबा के भजन गाकर समां बांधा।
इसी तरह धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भी अनुराग ठाकुर के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया गया है। क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों व स्टाफ़ ने केक काटकर जन्मदिन मनाया। कांगड़ा क्रिकेट मैदान में जिला कि विभिन्न एकेडमी के बच्चों ने संघ के पदाधिकारियों के साथ केक काट कर जन्मदिन मनाया और अनुराग ठाकुर के क्रिकेट के प्रति योगदान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। एचपीसीए के डायरेक्टर संजय शर्मा ने युवाओं को समाज में खेलों की कितनी आवश्यकता है इसकी जानकारी दी व समाज को नशामुक्त बनाने के लिए व हर युवा से अनुराग ठाकुर के कदमों पर चलने का आह्वान किया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया