धारा 118 में छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी भाजपा : जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर


शिमला, 24 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश काश्तकारी एवं भूमि सुधार अधिनियम 1972 की धारा 118 में किसी भी प्रकार का सरलीकरण या छेड़छाड़ भाजपा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार नियमों में ढील देकर अपने खास लोगों और व्यापारी मित्रों को फायदा पहुंचाना चाहती है, जो प्रदेश के हितों के खिलाफ है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि सत्ता संभालने के पहले दिन से ही सुक्खू सरकार प्रदेश की संपत्तियों और संसाधनों को नीलाम करने की राह पर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अब भ्रष्ट अधिकारियों और माफियाओं के हाथ की कठपुतली बन चुके हैं। पहले माफिया के दबाव में आकर सट्टा और जुआ को कानूनी बनाया गया और अब प्रदेश के हितों का “सट्टा” लगाया जा रहा है।

भाजपा नेता ने कहा कि सरकार ने सबसे पहले धार्मिक संस्थाओं को धारा 118 में छूट देकर जमीन बेचने की अनुमति दी, जिसका पार्टी ने विधानसभा में भी पुरजोर विरोध किया। उन्होंने कहा कि यदि एक बार इस अधिनियम में ढील दी गई तो आगे भी प्रदेश के हितों के साथ समझौता होता रहेगा। ठाकुर ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अपने व्यापारी मित्रों के हितों के लिए हमेशा प्रदेश की जनहित नीतियों की अनदेखी करते रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इससे पहले पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय की 40 हेक्टेयर भूमि भी सरकार ने अपने व्यापारी मित्रों को बेचने की कोशिश की थी, लेकिन न्यायालय के हस्तक्षेप से इस डील पर फिलहाल रोक लगी हुई है। ठाकुर ने आरोप लगाया कि प्रदेश के 20 से अधिक होटलों को भी बेचने की योजना बनाई जा चुकी है, जबकि अवैध खनन और उद्योगों से वसूली के ठेके पहले ही सरकार ने अपने माफिया मित्रों को सौंप दिए हैं।

उन्होंने कहा कि हिमाचल के संसाधनों का दोहन प्रदेशवासियों और पर्यावरण की सुरक्षा के मद्देनजर होना चाहिए, न कि किसी विशेष वर्ग के लाभ के लिए। भाजपा हिमाचल और “हिमाचलियत” की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और यदि सरकार ने धारा 118 को छूने की कोशिश की, तो भाजपा सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।

नेता प्रतिपक्ष ने तंज कसा कि मुख्यमंत्री तीन बार 100 बेड के बड़सर सिविल अस्पताल की घोषणा कर चुके हैं, लेकिन तीन साल में वहां एक नई ईंट तक नहीं रखवाई गई। उन्होंने कहा कि यह सरकार नई संस्थाएं खोलने की बजाय, भाजपा सरकार के समय में शुरू हुई योजनाओं में ही अड़ंगे लगाने का काम कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला