Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 24 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के जम्मू प्रांत के नेताओं ने हाल ही में संपन्न राज्यसभा चुनावों में पार्टी के विजयी उम्मीदवारों चौधरी रमज़ान, सज्जाद अहमद किचलू और शमी ओबेरियो को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
यहाँ जारी एक संयुक्त बयान में प्रांतीय नेताओं ने एनसी उम्मीदवारों की सफलता की सराहना करते हुए इसे पार्टी के दृष्टिकोण, प्रतिबद्धता और जम्मू-कश्मीर के लोगों के राजनीतिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए लंबे समय से चले आ रहे संघर्ष में लोगों के विश्वास का प्रतिबिंब बताया।
उन्होंने कहा कि यह जीत राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की आवाज़ को और मज़बूत करेगी और जम्मू-कश्मीर के लोगों के हितों और आकांक्षाओं की रक्षा में इसकी भूमिका को और मज़बूत करेगी।
नेताओं ने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि नवनिर्वाचित प्रतिनिधि नेशनल कॉन्फ्रेंस के आदर्शों और सिद्धांतों को कायम रखेंगे और जम्मू-कश्मीर के सभी क्षेत्रों में शांति, प्रगति और समान विकास के लिए अथक प्रयास करेंगे।
उन्होंने पार्टी नेतृत्व को उनके मार्गदर्शन और रणनीतिक दूरदर्शिता के लिए बधाई दी जिसने चुनावी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और कार्यकर्ताओं और समर्थकों से जमीनी स्तर पर नेशनल कॉन्फ्रेंस को मजबूत करने के लिए अपने सामूहिक प्रयास जारी रखने का आह्वान किया।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता