Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 21 अक्टूबर (हि.स.)। रक्षित केन्द्र रूद्री में मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर भावनात्मक एवं गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अमर पुलिस बलिदानियों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके अदम्य साहस और सर्वोच्च त्याग को नमन किया गया।
पुलिस अधीक्षक धमतरी सूरज सिंह परिहार ने बलिदानियों के नामों का वाचन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि, पुलिस जवानों का त्याग, समर्पण और बलिदान देश की सुरक्षा और नागरिकों की शांति के प्रति सर्वोच्च उदाहरण है। हमें गर्व है कि हम ऐसे शूरवीरों की परंपरा के उत्तराधिकारी हैं। इसके पश्चात रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने शोक शस्त्र के साथ बलिदान परेड कर सलामी दी। उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मौन रखकर देश के अमर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
शौर्य का प्रतीक दिवस है 191 वीर बलिदानियों का बलिदान: किया गया स्मरण: विदित हो कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र में चीनी सैनिकों के हमले में बलिदान हुए 10 पुलिस वीरों की स्मृति में यह दिवस पूरे देश में पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज के अवसर पर एक सितम्बर 2024 से 31 अगस्त 2025 तक देशभर में बलिदान हुए 191 वीर पुलिस जवानों सहित जिले के बलिदानियों को भी ससम्मान याद किया गया।
श्रद्धांजलि एवं परिजनों से भेंट:
समारोह में कलेक्टर धमतरी अभिनाश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार, पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना डिपेन्द्र साहू, महापौर रामू रोहरा, जनप्रतिनिधि, बलिदानी परिजन, समाजसेवी, वरिष्ठ नागरिक, सेवानिवृत्त पुलिस एवं आर्मी अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बलिदानियों के परिजनों से भेंट कर उनका हालचाल जाना। समारोह के अंत में सभी अतिथियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन अमर वीरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश और समाज की सुरक्षा को सुनिश्चित किया।
इस अवसर पर एएसपी मणिशंकर चन्द्रा, सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी, एसडीओपी कुरूद रागिनी मिश्रा, डीएसपी मीना साहू, डीएसपी यशकरण दीप सिंह ध्रुव, रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा, थाना प्रभारी धमतरी, रूद्री, अर्जुनी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, मीडियाकर्मी और नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त प्राध्यापक चंद्रशेखर शर्मा ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा