Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोरबा, 21 अक्टूबर (हि. स.)। कोरबा जिले के डेंगुरनाला पिकनिक स्पॉट में आज मंगलवार सुबह एक शव मिला है। पिकनिक मनाने आए लोगों ने नाले में लगभग तीन फीट गहरे पानी में शव देखा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मामला रजगामार चौकी की है।
शव की पहचान सीएसईबी कॉलोनी के रहने वाले भोला मांझी (50 साल) के रूप में हुई है, जो ठेला चलाने का काम करते थे। बताया जा रहा है भोला एक दिन पहले शाम से लापता थे, परिजन उनकी तलाश कर रहे थे। घटना स्थल से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर मृतक की बाइक और कपड़े भी मिले हैं।
परिजनों के अनुसार, भोला 20 अक्टूबर की शाम से लापता थे और उनकी तलाश की जा रही थी। परिजनों ने संदेह जताया है कि भोला अकेले उस जगह पर नहीं गए होंगे और उनके साथ कोई अनहोनी हुई हो सकती है। उन्होंने संबंधित लोगों से पूछताछ कर मामले की गहन जांच की मांग की है। पिकनिक मनाने आए सुनील यादव ने बताया कि उन्होंने ही सबसे पहले शव देखा और पुलिस को सूचना दी। इस घटना के बाद आसपास पिकनिक मना रहे अन्य लोग भी वहां से चले गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई। शव को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि मौत कैसे और कब हुई, इसकी जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी