Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोरबा, 21 अक्टूबर (हि. स.)। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर कोरबा में आज मंगलवार को “पुलिस स्मृति दिवस” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश की रक्षा और आंतरिक सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले बलिदान पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वाणिज्य मंत्री लखन लाल देवांगन, कलेक्टर अजीत बंसल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर, महापौर संजू देवी राजपूत सहित जिले के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने बलिदान जवानों को नमन करते हुए शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को याद किया।
समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने जिले के 12 बलिदान जवानों के नाम लेकर उन्हें सलामी दी। इसके बाद परेड दल द्वारा “शोक शस्त्र” कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित बलिदान जवानों के परिजनों को सम्मानस्वरूप शाल एवं श्रीफल भेंट किए गए। इस अवसर पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने शहीद परिवारजनों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उनकी समस्याओं के शीघ्र निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी