कोरबा : मां मड़वारानी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 10 वर्षीय बच्चे की हालत गंभीर
मां मड़वारानी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 10 वर्षीय बच्चे की हालत गंभीर


कोरबा, 21 अक्टूबर (हि. स.)। मां मड़वारानी देवी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप वाहन आज मंगलवार को हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि ग्राम गुमिया से श्रद्धालु मां मड़वारानी पहाड़ की ओर जा रहे थे, तभी चढ़ाई के दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पीछे की ओर लुढ़क गया और पलट गया।

वाहन में करीब 30 से 35 श्रद्धालु सवार थे। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, वहीं एक 10 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप वाहन में श्रद्धालुओं को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। पहाड़ी चढ़ाई के बीच चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और हादसा हो गया।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हर वर्ष मां मड़वारानी पर्व के दौरान ऐसे हादसे होते हैं, लेकिन प्रशासन और मंदिर समिति द्वारा अभी तक कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं होने से दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।

ग्रामीणों ने पिकअप चालक, वाहन मालिक और मंदिर समिति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही प्रशासन से अपील की है कि दर्शनार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वैकल्पिक परिवहन व्यवस्था और वाहन नियंत्रण प्रणाली लागू की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी