काली पूजा पंडाल में 1101 महिलाएं 21 को करेंगी महाआरती
फाइल फोटो मां काली


रांची, 18 अक्टूबर (हि.स.)।

रांची के हरमू रोड काली पूजा स्वागत समिति की ओर से इस बार 1101 महिलाएं एक रंग की साड़ी पहनकर मां काली की महाआरती करेंगी। इस वर्ष समिति अपना 37वां स्थापना उत्सव मना रही है। पूजा पंडाल नशामुक्त समाज का संदेश देगा।

समिति के संस्थापक अध्यक्ष प्रेम वर्मा ने शनिवार को बताया कि हर साल समिति समाज के किसी महत्वपूर्ण मुद्दे को थीम बनाकर मां काली की आराधना करती है। इस बार की पूजा नशामुक्ति अभियान को समर्पित है। 20 अक्टूबर को पूजा की जाएगी। 21 अक्टूबर को भव्य महाआरती होगी, जिसमें 1101 महिलाएं भाग लेंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे