Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 18 अक्टूबर (हि.स.)। शहर के सिद्धो कान्हो मैदान में भारत सरकार के युवा कार्य और खेल मंत्रालय की ओर से मेरा युवा भारत संगठन के बैनर तले समूह प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हुई। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। प्रतियोगिता में रामगढ़ और पतरातू प्रखंड के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। बालक वर्ग के लिए फुटबॉल, हाई जंप और 400 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया था। बालिका वर्ग के लिए कबड्डी, रस्सी कूद और 200 मीटर रेस का आयोजन किया गया था।
खेल प्रतियोगिता की शुरुआत में संगठन के युवा कार्यकर्ता नितेश कुमार मोदी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं के बीच ताल मेल और संगठन में शक्ति के महत्व को खेल में प्रदर्शित किया जाता है।
विजेताओं को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में बालिका वर्ग के कबड्डी खेल में प्रथम स्थान पर रानी दुर्गावती क्लब और द्वितीय स्थान पर कस्तूरबा क्लब रहा। 200 मीटर दौड़ पर प्रथम स्थान विभा कुमारी, द्वितीय स्थान शारदा कुमारी, तृतीय स्थान पर नंदिनी कुमारी ने प्राप्त किया। रस्सी कूद प्ररतियोगिता मेें प्रथम स्थान कविता रानी, द्वितीय स्थान रेणुका हेंब्रम, तृतीय स्थान नीलम कुमारी ने प्राप्त किया।
वहीं बालक वर्ग में फुटबॉल में प्रतिम ब्रदर्स क्लब ने सिद्धू कान्हु क्लब सिउर कंडेर को हरा कर जीत दर्ज की। 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान ओमप्रकाश बेदिया, द्वितीय स्थान सिद्ध कुमार, तृतीय स्थान देव कुमार गुप्ता ने प्राप्त किया।
इसके अलावा हाई जंप में प्रथम स्थान ओमप्रकाश, द्वितीय स्थान कन्हैया कुमार, तृतीय स्थान देव कुमार प्राप्त किया।
कार्यक्रम में सभी विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी और मेडल देकर के सम्मानित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश