Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 18 अक्टूबर (हि.स.)। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी, रातू रोड में 20 अक्टूबर को शुक्राना समागम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर तडके सुबह विशेष दीवान सजाया जाएगा।
इस दीवान में यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की ओर से श्री सुखमनी साहिब जी के 51 सामूहिक पाठ पढ़कर वाहेगुरु का शुकराना अदा करेंगे।
मौके पर सत्संग सभा द्वारा चाय नाश्ते का लंगर भी चलाया जाएगा। यह जानकारी सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
पपनेजा ने बताया कि इसी दिन बंदी छोड़ दिवस दीपावली के उपलक्ष्य में शाम 7:30 बजे से रात 9:30 बजे तक विशेष दीवान सजाया जाएगा। इस दीवान में हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह की ओर से शबद गायन होगा।
श्री अनंद साहिब जी के पाठ, अरदास, हुकुमनामा और प्रसाद वितरण के साथ दीवान की समाप्ति रात 10:45 बजे होगी। वहीं सत्संग सभा के सचिव सुरेश मिढा ने समूह साध संगत से इन दोनों दीवानों में हाजिरी भर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करने की अपील की है।
नरेश पपनेजा ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 556वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 24 अक्टूबर से प्रभात फेरी की शुरुआत होगी। तीन नवंबर को कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित बिड़ला मैदान से भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा। नगर कीर्तन में पुष्प से सुसज्जित सवारी पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को विराजमान कर पांच निशानची और पांच प्यारों की अगुवाई में नगर भ्रमण कराया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar