मूर्ति कला प्रतियोगिता में अव्वल रही अदिती, हुई सम्मानित
अदिति को किया गया सम्मानित


अदिति


रामगढ़, 18 अक्टूबर (हि.स.)।

रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्रा अदिति कुमारी ने अपनी कला प्रतिभा से पूरे विद्यालय सहित झारखंड राज्य का मान बढ़ाया है। हाल ही में लोहरदगा में आयोजित क्षेत्रीय मूर्ति कला प्रतियोगिता में अदिति कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में झारखंड तथा बिहार के चुने हुए कई प्रतिभागी शामिल हुए थे। विद्या भारती की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में अदिति झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रही थी।

छह महीनो की मेहनत लाई रंग

कला शिक्षक विकाश कुमार कुशवाहा ने शनिवार को बताया की प्रतियोगिता के लिए अदिति पिछले छह महीनों से लगातार मूर्ति कला का अभ्यास कर रही थी। पहले राउंड में वह विद्यालय स्तर पर चुनी गई। इसके बाद जिला स्तर की प्रतियोगिता में वह प्रथम स्थान प्राप्त कर, विभाग स्तर पर शामिल हुई। वहां भी उसने सफलता हासिल की और फिर प्रांत स्तर पर जब वह गई तो वहां भी प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इसके बाद वह क्षेत्र स्तर पर गई जहां उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पूरे विद्यालय का नाम रोशन की।

सम्मान समारोह का आयोजन

इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में शनिवार को विद्यालय के वंदना सभा में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण ने की तथा विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य ने अदिति कुमारी को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इसकी यह सफलता न केवल हमारे विद्यालय के लिए गौरव का विषय है बल्कि पूरे रामगढ़ और झारखंड के लिए प्रेरणा स्रोत है। उसकी लगन और सृजनात्मकता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी। विद्यालय के कला शिक्षक ने भी अदिति की मेहनत और रचनात्मक सोच की सराहना करते हुए कहा कि अदिति हमेशा कला के क्षेत्र में गहरी रुचि रखती हैं और उन्होंने हर प्रतियोगिता में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश