एसओजी और मगोर्रा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए सात अंतर्राज्यीय बदमाश
मुठभेड़ स्थल पर एसओजी टीम और मगोर्रा पुलिस टीम


मथुरा, 12 अक्टूबर(हि.स.)। मथुरा में ‘हर घर जल’ योजना के तहत बिछाई जा रही पाइपलाइन की चोरी करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच रविवार की शाम को मथुरा-सौंख रोड पर मगोर्रा थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में चार बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि उनके तीन साथियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

एसपी देहात सुरेश चन्द्र रावत ने बताया कि चोरी की सूचना पर पहुंची रविवार शाम मगोर्रा और एसओजी टीम पर बदमाशों ने फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों की पहचान गोवर्धन थाना क्षेत्र के दौसेरस गांव निवासी कुर्सेद, सोराव और आरिफ के अलावा राजस्थान के खैरथल निवासी तौफीक के रूप में हुई है। समर्पण करने वालों में दौसेरस का भिक्की, अलवर का मनीष और दिल्ली का यादवेंद्र शामिल है। ये बदमाश गांव-देहात क्षेत्रों में स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए एपीसीओ कंपनी द्वारा बिछाई गई भूमिगत पाइपलाइन को चोरी कर सस्ते दामों पर बेच देते थे और रकम आपस में बांट लेते थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से नगला देविया से चोरी किए गए पाइप बेचकर हासिल किए गए ₹3 लाख नकद, 4 तमंचा, 12 कारतूस, एक चोरी की बाइक, और वारदात में इस्तेमाल किया गया एक ई-रिक्शा बरामद किया है। पुलिस ने सभी गिरफ्तार बदमाशों को इलाज के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार