Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुरादाबाद, 12 अक्टूबर (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना गलशहीद क्षेत्र स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती युवती ने नर्सिंग होम में कार्यरत कंपाउंडर ने ड्रिप लगाने के दौरान छेड़खानी का आरोप लगाया। पीड़ता के परिजनों ने रविवार आरोपित कंपाउंडर की पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया।
गलशहीद क्षेत्र के पक्की सराय निवासी युवती को पेट में दर्द होने पर परिजनों ने घर के पास स्थित नर्सिंग होम में शनिवार शाम को भर्ती कराया था। अस्पताल के डॉक्टर ने युवती का परीक्षण करने के बाद पेट में इन्फेक्शन होने का कारण बताकर भर्ती कर लिया और दवाई व इंजेक्शन देने के बाद ग्लूकोज की बोतल चढ़वानी शुरू करवा दी। परियों के अनुसार आज सुबह उनकी बेटी ने बताया कि रात 2 बजे के लगभग नर्सिंग होम में कंपाउंड सलीम नाम के युवक ने ग्लूकोज की बोतल चेंज करने के नाम पर लड़की के साथ छेड़खानी व अश्लील हरकतें की। पीड़िता ने जब विरोध किया तो आरोपित कंपाउंड और वहां से चला गया आज सुबह युवती ने पूरा घटनाक्रम अपने परिजनों को बताया इसके बाद परिजनों ने आरोपित कंपाउंड को पकड़कर पीट दिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
थाना गलशहीद प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि पीड़ित की ओर से तहरीर दी जा रही है जिसके आधार पर आरोपित युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल