आरएसएस ने शताब्दी वर्ष के अवसर पर किया शस्त्र पूजन,निकला पथ संचलन
पथ संचलन की तैयारी करके स्वयंसेवक


पूर्वी चंपारण,12 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में सुगौली नगर के शिवाजी प्रभात शाखा के तत्वावधान में रविवार को शस्त्र पूजन सह पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन में सैकड़ों स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में भाग लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुगौली के भोज नगर निवासी खेमचंद ताराचंद कॉलेज रक्सौल के प्राचार्य प्रो.(डॉ.)संत साह ने आरएसएस को राष्ट्र भक्त संस्था बताते हुए कहा कि समाज में इसकी बड़ी आवश्यकता है।

उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक रामनवमी जी ने बताया कि सन् 1925 में विजयादशमी के अवसर पर पल्लवित संघ रूपी पौधा आज सौ वर्ष में विशाल वट वृक्ष के रूप में परिलक्षित हो गया है। साथ हीं उन्होंने सौ वर्षों की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए समरस समाज के निर्माण की परिकल्पना पर मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में सह प्रांत संघ चालक राज किशोर सिंह,नगर संघ चालक हरिशंकर सर्राफ,जिला प्रचारक शिवम सोनू,जिला प्रचार प्रमुख प्रेमनाथ सर्राफ नगर कार्यवाह रविभूषण सर्राफ,नगर प्रचारक प्रमुख राजन बरनवाल,शत्रुघन बरनवाल,रिशु कुमार,सागर खण्डेलवाल,अनिल चौधरी,अरुण गुप्ता,राजू गुप्ता,प्रशांत सर्राफ,राजेश कुमार,ओमकार कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार