Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सहरसा, 12 अक्टूबर (हि.स.)।
जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र के सिसवा मुसहरी से फ्लैगा मार्च अभियान के दौरान रविवार को दो व्यक्ति के घर से सोनवर्षा पुलिस ने 44 लीटर महुआ देसी शराब बरामद किया है ।
उक्त बात सोनवर्षा थाना अध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि फ्लैग मार्च अभियान के तहत गुप्त सूचना मिल की सिसवा मुसहरी में दो व्यक्ति अवैध देसी महुआ शराब का कारोबारी कर रहा जब दोनों व्यक्ति के यहां छापामारी किया गया तो दोनों व्यक्ति के घर से कल 44 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया एक व्यक्ति शंकर सादा को गिरफ्तार किया गया।जबकि एक व्यक्ति भागने में फरार रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार