डॉ राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर कोशी डिबेट सोसायटी गठित
लोहिया पुण्यतिथि


सहरसा, 12 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत कोसी इलाके में सक्रिय समग्र ग्राम सेवा समिति संगठन ने रविवार को समाजवाद के प्रणेता, राजनीति के मुखर वक्ता, महान चिंतक व नेता डा राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के अवसर पर कोसी डिबेट सोसाइटी का गठन किया।

इसके माध्यम से लगातार पठन-पठान और बहस की संस्कृति को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया।इससे ग्रामीण बच्चों के ज्ञान, चेतना और कौशल को भी बल मिलेगा। स्थानीय ग्रामीणों में एक आकांक्षा भी जग रही है कि उनके बच्चों में अधिक चेतना का प्रसार हो।

ग्रामीणों का कहना है पिछले महीने जब से कोसी माय पुस्तकालय का गठन हुआ है बच्चे अब खेत जाने से भी अधिक पुस्तकालय जाना पसंद करने लगे हैं। लोहिया के इस पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्य वक्ता शिक्षक विक्रम कुमार का कहना है कि कोसी डिबेट सोसाइटी गांव के बच्चों के लिए कॉलेज और यूनिवर्सिटी के लिए रास्ता तैयार करेगी। जिससे उन्हें उच्च शिक्षा और स्थानीय संस्कृति को जानने में मदद मिलेगी। अन्य वक्ताओं ने डिबेट सोसाइटी के गठन को लेकर बेहतर और उच्चतर मार्ग बताया है। इस आयोजन में ग्रामीणों और नौजवानों का एक सफलतम योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार