मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए एयर बैलून से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक
महोबा, 14 मई (हि.स.)। निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाताओं से शत-शत मतदान करने की अपील की जा रही है। स्क
महोबा


महोबा, 14 मई (हि.स.)। निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाताओं से शत-शत मतदान करने की अपील की जा रही है। स्कूली छात्राओं के द्वारा और विभागों के द्वारा रैली निकाल कर और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के महत्व की जानकारी दी जा रही हैं। जिले के मुख्यालय में एयर बैलून के द्वारा मतदाताओं को मतदान का संदेश दिया जा रहा है।

चुनावी बिगुल बजने के बाद चुनाव अपने चरम पर है। निर्वाचन आयोग के द्वारा भी मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की जा रही है। स्कूली छात्र-छात्राओं और अन्य विभागों के कर्मचारियों के द्वारा मतदाता जगरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक कर मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। साथ ही मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला जा रहा है। जनपद मुख्यालय में जिला पंचायत कार्यालय के पास एयर बैलून के जरिए शत-प्रतिशत मतदान की अपील की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से मतदाताओं को मतदान करने के लिए विशेष प्रकार का आमंत्रण पत्र भी भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ उपेंद्र/मोहित