नशे की लत पूरी करने के लिए दोस्ती गांठ कर तौलिए से घोंटा गला
जयपुर, 27 अप्रैल (हि. स.)। विधायकपुरी थाना पुलिस ने तौलिए से गला घोंटकर युवक की हत्या के मामले में ए
नशे की लत पूरी करने के लिए दोस्ती गांठ कर तौलिए से घोटा गला


जयपुर, 27 अप्रैल (हि. स.)। विधायकपुरी थाना पुलिस ने तौलिए से गला घोंटकर युवक की हत्या के मामले में एक आरोपित को दबोच लिया है। आरोपित ने अपनी नशे की लत पूरी करने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित ने पहले बातों-बातों में मृतक से दोस्ती गांठ ली और उसके पास स्थित रुपयों को लेकर स्मैक के नशे के शौक को पूरा करने के लिए सुनसान स्थान पर ले जाकर धोखे से उसके तौलिए से गला घोंट दिया। पुलिस ने आरोपित को पकड़ने के लिए 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले के साथ तकनीकी टीम की मदद से साक्ष्य इकट्ठा कर आरोपित को दबोच लिया। आरोपित हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद अपना हुलिया पूरी तरह से बदल लिया था।

पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि 17 अप्रेल को आकाशवाणी के सामने एक खाली प्लाट में युवक की लाश मिली थी। युवक की गला घोंट कर हत्या की गई थी। मृतक के गले में तौलिया बंधा हुआ था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर घटना के 9 दिन बाद आरोपित को दबोच लिया। मृतक की पहचान 37 वर्षीय सुरेश कुमार गुर्जर निवासी श्रीमाधोपुर नीमकाथाना के रूप में हुई। हत्या करने के बाद आरोपित ने मृतक के पास से मिले रुपयों से अपना हुलिया बदल लिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित ने बाल कटवा कर सफेद बालों पर काली डाई करवा ली और दाढी को क्लीन सेव करवा लिया। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपित का पीछा कर कडी से कडी जोडते हुए पोलोविक्ट्री,रेल्वे स्टेशन, सिन्धी कैम्प, एमआई रोड, घाट गेट तक करीब 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। अज्ञात मृतक के परिजनों के बारे में जानकारी प्राप्त की जाकर उन्हें थाना विधायकपुरी पर बुलाकर मृतक की फोटो दिखाकर एवं एसएमएस अस्पताल मोर्चरी डी-फ्रीज में रखवाए गए शव को दिखाकर शिनाख्त करवाई गई तो मृतक की पहचान सुरेश कुमार गुर्जर पुत्र रघुनाथ गुर्जर निवासी गांव जूगराजपुरा नीमकाथाना के रुप में होने पर शव को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। इस पूरे मामले में 26 वर्षीय कृपाल सिंह गुर्जर पुत्र रमेश चंद गुर्जर निवासी गांव लादिया रैणी अलवर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित ट्रांसपोर्ट नगर पुलिया, नारायण सिंह सर्किल और टोंक फाटक के पास फुटपाथ रह रहा था।

पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपित स्मैक के नशे का आदी है जो जयपुर में खानाबदोश का जीवन यापन कर रहा है। अपनी नशे की इच्छा को पूरा करने के लिए वह 16 अप्रेल की रात सिन्धी कैम्प, रेल्वे स्टेशन की तरफ आया था। रेल्वे स्टेशन के पास उसे सुरेश कुमार गुर्जर मिलता है। सुरेश गुर्जर को आरोपित ने स्वयं का ऑटो होना बताया और बातों ही बातों में मृतक से नजदीकियां बढ़ा ली। उसके बाद आरोपित ने सुरेश गुर्जर से अपने खर्चे के रुपए मांगे तो मना करने पर मन ही मन सुरेश को जान से मारकर उसके सारे रुपए प्राप्त करने की योजना बना ली। इसके बाद सुरेश के एक ही समाज (गुर्जर समाज) का होने का विश्वास दिलाते हुए शराब दिलवाने का झांसा देकर आकाशवाणी के सामने स्थित खाली जमीन में लाकर उसी के गले में मौजूद सफेद रंग के गमछे से गले को कसकर बांध कर उसकी हत्या कर देता है और मृतक के जूतों, राशि सहित उसके दस्तावेजों लेकर फरार हो गया। इसके बाद वह हुलिया बदल कर रहने लगा। हत्यारा कृपाल गुर्जर चोरी, नकबजनी, लूट और जहरखुरानी का आदतन अपराधी है।

हिंदुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप