मेरठ पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश घायल
मेरठ, 10 मई (हि.स.)। मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार एक्सटेंशन में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बद
प्रतीक चित्र


मेरठ, 10 मई (हि.स.)। मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार एक्सटेंशन में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों पर कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मेडिकल थाना क्षेत्र की पीसीएस पुलिस चौकी इंचार्ज गुरुवार की देर रात जागृति विहार एक्सटेंशन में गढ़ रोड के निकट वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इतने में ही गढ़मुक्तेश्वर की ओर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। इस पर मोटरसाइकिल सवार जागृति विहार एक्सटेंशन की ओर भागने लगे। पीवीएस चौकी इंचार्ज ने कंट्रोल रूम को सूचना देते हुए आरोपितों का पीछा शुरू कर दिया। मेडिकल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने संदिग्ध लोगों की घेराबंदी शुरू कर दी। जागृति विहार एक्सटेंशन स्थित पानी की टंकी के पास मोटरसाइकिल फिसल गई। इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। पकड़े गए बदमाशों की पहचान बादशाह पुत्र रमेश सिंह और सागर पुत्र सुरेंद्र निवासी जयभीम नगर संजय विहार थाना भावनपुर के रूप में हुई। बदमाशों के पास से दो तमंचे, 3850 रुपये नकद और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। दोनों बदमाशों पर चोरी, लूट और हत्या के कई मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. कुलदीप/दिलीप