आखिरकार चार दिनों बाद तवी से वरामद हुआ साहिल का शव
उधमपुर, 10 मई (हि.स.)। आखिरकार चार दिनों के उपरांत जगानू के रहने वाले साहिल गंडोत्रा के शव को पुलिस,
बरामद किया गया साहिल का शव।


उधमपुर, 10 मई (हि.स.)। आखिरकार चार दिनों के उपरांत जगानू के रहने वाले साहिल गंडोत्रा के शव को पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना के 9 पैरा के गोताखोरों की कड़ी मेहनत के उपरांत तवी नदी से शुक्रवार को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम हेतु जीएमसी में लाया गया, जहां पर उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर दी है।

जानकारी अनुसार शुक्रवार सुबह भी पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व 9 पैरा के गोताखोरों व स्थानीय लोगों द्वारा युवक की तलाश हेतु अपना अभियान जारी रखते हुए विभिन्न स्थानों उसकी तलाश शुरू की। वहीं उसके शव को पुल से करीब 3 किलोमीटर दूरी पर पानी में तैरते हुए देखा। इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए तथा उनकी निगरानी में शव को बाहर निकाला गया तथा सभी औपचारिकताएं पूरी करने के उपरांत उसे पोस्टमार्टम हेतु जीएमसी में भेज दिया।

गौर रहे कि 7 मई की देर शाम को साहिल गंडोत्रा निवासी जगानू ने जगानू पुल से छलांग लगा दी थी, जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी। इसके लिए पुलिस, एसडीआरएफ,एनडीआरएफ, व 9 पैरा के गोताखोरों की भी मदद ली गई।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान