सुलतानपुर में अवैध शस्त्र फैक्टरी में पुलिस का छापा, दो गिरफ्तार
सुलतानपुर,10 मई (हि.स.)। करौंदीकला थाना पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस टीम ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए
08 manufactured, 15 semi-finished illegal weapons recovered from illegal arms factory, two accused arrested


08 manufactured, 15 semi-finished illegal weapons recovered from illegal arms factory, two accused arrested


सुलतानपुर,10 मई (हि.स.)। करौंदीकला थाना पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस टीम ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री में शुक्रवार को छापा मारा। यहां से दो आरोपित गिरफ्तार किए गये हैं। फैक्टरी के पास से आठ निर्मित, 15 अर्धनिर्मित अवैध शस्त्र एवं उपकरण बरामद हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि शोधनपुर लोहर टोलिया निवासी मो. मुस्तकीम और शेख मोहम्मद अली उर्फ विक्की को एक पुराना मकान से गिरफ्तार किया है। इनसे जब बरामद अवैध निर्मित एवं अर्द्धनिर्मित शस्त्रों, उपकरण के बारे में लाइसेंस तलब किया तो दोनों व्यक्तियों ने अपनी गलती स्वीकारते हुए मांफी मांगने लगे। दोबारा ऐसा नहीं करने की बात कही। अभियुक्त अपने घर पर ही अवैध शस्त्र बनाते थे। शस्त्रों को जब्त करते हुए अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेजने की कार्यवाही की है।

हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/दीपक/मोहित