12.5 लाख दूध की थैलियों से मतदान जागरूकता का अनूठा अभियान
-सूरत में सुमुल डेयरी ने लोकतंत्र पर्व पर घर-घर दिया मतदान का संदेश सूरत, 13 अप्रैल (हि.स.)। मतदान क
सुमुल


-सूरत में सुमुल डेयरी ने लोकतंत्र पर्व पर घर-घर दिया मतदान का संदेश

सूरत, 13 अप्रैल (हि.स.)। मतदान को लेकर जागरुकता पैदा करने के लिए जिला प्रशासन से लेकर विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से अभियान जोरों पर है। विभिन्न इवेंट के जरिए लोगों को मतदान के दिन वोटिंग जरूर करने का संदेश दिया जा रहा है।

गुजरात में 7 मई को लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण में एक साथ 26 लोकसभा सीटों समेत 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के तहत वोटिंग किया जाएगा। ऐसे में सूरत की सुमुल डेयरी मतदाताओं को जागरूकता करने के लिए अनोखी पहल की है। सुमुल डेयरी रोजाना 12.50 लाख दूध की थैलियां घर-घर पहुंचती है। सहकारी संस्था की ओर से दूध की थैलियों पर चुनाव का पर्व, देश का गर्व का स्लोगन प्रिंट कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

दूसरी ओर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर सौरभ पारघी और जिला विकास अधिकारी शिवानी गोयल की ओर से युवाओं से लेकर वृद्ध और महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा सूरत की विभिन्न स्वैच्छिक संस्थाओं, औद्योगिक संस्थाओं आदि से भी मतदान अवश्य करने के लिए मुहिम शुरू की गई है। इसी के तहत डेयरी क्षेत्र की प्रख्यात सहकारी संस्था सुमुल डेयरी की ओर से भी अपने सभी दूध की थैलियों पर चुनाव में मतदान के लिए जागरूकता स्लोगन लिखकर लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/संजीव