राजकोट-अहमदबाद के बीच दौड़ेगी वंदे मेट्रो : अश्विनी वैष्णव
राजकोट, 26 अप्रैल (हि.स.)। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को राजकोट में कहा कि जून-जुलाई के ब
Ashwini Vaishnav


राजकोट, 26 अप्रैल (हि.स.)। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को राजकोट में कहा कि जून-जुलाई के बाद नई वंदे मेट्रो ट्रेन देश भर में शुरू होगी। राजकोट-अहमदाबाद के बीच भी नई वंदे मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि राजकोट के रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का काम, नई ट्रेन शुरू करने का काम और राजकोट में निर्मित वस्तुओं का रेलवे में इस्तेमाल के संबंध में चर्चा की गई।

राजकोट में चैम्बर ऑफ कामर्स की ओर से आयोजित विकसित भारत-2024 संवाद कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्थानीय उद्योगपतियों के साथ बात की। उद्योग और रेलवे से संबंधित सवालों के उन्होंने जवाब दिए। उन्होंने कहा कि राजकोट चैम्बर ऑफ कामर्स एक प्रतिनिधिमंडल लेकर उनके पास आए जिससे राजकोट में निर्मित होने वाली वस्तुओं का रेलवे में किस तरह उपयोग हो सकता है, इस पर व्यापक योजना बनाई जा सके। वैष्णव ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन के तहत राजकोट के स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का काम जारी है। राजकोट स्टेशन की डिजाइन राजकोट के निवासी ही करें, यह तय किया गया है। डेढ महीने के अंदर राजकोट के निवासियों से किस तरह स्टेशन की डिजाइन के संबंध में सुझाव प्राप्त करना है, इस बारे में भी चैम्बर काम करेगा। सेमिकंडक्टर के बारे में भी राजकोट की भूमिका पर मंत्री ने उद्यमियों के साथ चर्चा की। वैष्णव ने कहा कि रेलवे ट्रैक बनाने का काम भी तेज गति से चल रहा है। शीघ्र ही कई नई ट्रेनों का संचालन देश में शुरू हो सकेगा। वंदे मेट्रो ट्रेन एक नई प्रकार की ट्रेन है, जो कि जून-जुलाई से फैक्ट्री से बाहर निकलेगी। इसकी दो-तीन महीने तक टेस्टिंग के बाद देश भर में शुरू किया जाएगा। राजकोट-अहमदाबाद जैसे शहर एक दूसरे से लिंक है, इन दोनों शहरों के बीच यह वंदे मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी। कांग्रेस की आलोचना करते हुए वैष्णव ने कहा कि कांग्रेस सरकार में ट्रेनों के एक्सटर्शन और स्टॉपेज मुद़्दे पर राजनीति होती थी, इसके कारण कांग्रेस रेलवे के विकास काम करना भूल गई थी। वहीं मोदी सरकार के शासन में रेलवे ने विकास का कुलांचे भरा है, जिसका उल्लेख देश ही नहीं विदेश में भी हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिनोद/प्रभात