यूपीएससी में उत्तीर्ण हुए स्पीपा के उम्मीदवारों से मिले मुख्यमंत्री पटेल
-स्पीपा से अबतक 285 उम्मीदवारों का यूपीएससी में चयन, इस वर्ष सर्वाधिक 25 उम्मीदवारों का चयन गांधीनग
CM Bhupendra Patel


-स्पीपा से अबतक 285 उम्मीदवारों का यूपीएससी में चयन, इस वर्ष सर्वाधिक 25 उम्मीदवारों का चयन

गांधीनगर, 27 अप्रैल (हि.स.)। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में गुजरात के युवाओं के उज्ज्वल प्रदर्शन के लिए काम करने वाले सरदार पटेल लोक प्रशासन संस्थान (स्पीपा) के 25 उम्मीदवारों ने इस वर्ष सफलता हासिल की। ये सभी सिविल सर्विसेज की आईएएस, आईपीएस, आईएफएस जैसी विभिन्न सेवाओं के लिए अंतिम रूप से चयनित हुए।

स्पीपा के इन सफल उम्मीदवारों ने शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने इन चयनित युवाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ भी दीं। मुख्यमंत्री ने इन युवाओं से प्रशिक्षण के बाद सेवा में जुड़ने पर गरीब, वंचित एवं छोटे से छोटे व्यक्ति के कल्याण के ध्येय के साथ काम करने की अपील की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव पंकज जोशी तथा स्पीपा के महानिदेशक मोहम्मद शाहिद उपस्थित रहे।

स्पीपा में यूपीएससी स्टडी सेंटर वर्ष 1992 से कार्यरत है। तब से लेकर अब तक स्पीपा से कुल 285 उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित हुए हैं। इनमें इस वर्ष सर्वाधिक 25 उम्मीदवार चयनित हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/संजीव