दमोह: बाघ बाघिन का जोड़ा दमोह पहुंचा, मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा गौरव की बात
दमोह, 28 मार्च (हि.स.)। भारत के सबसे बडे रानी दुर्गावती टाइगर अभ्यारण में बांधवगढ़ से एक बाघ बाघिन का
दमोह-टाईगर पहुंचे दमोह,मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा गौरव की बात


दमोह, 28 मार्च (हि.स.)। भारत के सबसे बडे रानी दुर्गावती टाइगर अभ्यारण में बांधवगढ़ से एक बाघ बाघिन का जोड़ा शुक्रवार को छोडने की जैसे ही खबर मिली क्षेत्र में खुशी की लहर दौड गयी। दमोह के पर्यटन में का एक नया आयाम आज फिर जुड़ गया।

बता दें कि दमोह सागर और नरसिंहपुर को मिलकर देश का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व की स्थापना की गई। इसमें अभी तक 16 टाइगर हुआ करते थे अब दो नय मेहमान यहां पर आए हैं। बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान से एक में बाघ बाघिन का जोड़ा रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व लाया गया जिसे अधिकारियों की निगरानी में जंगल में छोड़ा गया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के प्रयासों से दमोह को इस टाइगर रिजर्व की सौगात मिली थी दोनों नये टाइगर के आने पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि इससे पर्यटन को नई उचाईयां मिलेगी। लोग जब भी याद करेंगें तो प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल को याद करेंगे। जिसमें लगातार नया इतिहास लिखा जा रहा है। मैं भी अपने को गौरवशाली मानता हूं कि मेरे संसदीय कार्यकाल में रानी दुर्गावती टाईगर रिर्जव देश के सबसे बडे टाईगर रिर्जव के रूप में सामने आया।

हिन्दुस्थान समाचार/ डा.हंसा वैष्णव