दहेज में 11 लाख की मांग पूरी न होने पर वर पक्ष ने शादी से 3 दिन पहले बारात लाने से किया इनकार
मुरादाबाद, 28 अप्रैल (हि.स.)। जिले के थाना कुंदरकी क्षेत्र के एक गांव में दहेज में 11 लाख की मांग पू
दहेज में 11 लाख की मांग पूरी न होने पर वर पक्ष ने शादी से तीन दिन पहले बारात लाने से किया इनकार


दहेज में 11 लाख की मांग पूरी न होने पर वर पक्ष ने शादी से तीन दिन पहले बारात लाने से किया इनकार


दहेज में 11 लाख की मांग पूरी न होने पर वर पक्ष ने शादी से तीन दिन पहले बारात लाने से किया इनकार


दहेज में 11 लाख की मांग पूरी न होने पर वर पक्ष ने शादी से तीन दिन पहले बारात लाने से किया इनकार


दहेज में 11 लाख की मांग पूरी न होने पर वर पक्ष ने शादी से तीन दिन पहले बारात लाने से किया इनकार


मुरादाबाद, 28 अप्रैल (हि.स.)। जिले के थाना कुंदरकी क्षेत्र के एक गांव में दहेज में 11 लाख की मांग पूरी न होने पर सोमवार 29 अप्रैल को बारात लाने से इनकार कर दिया तो कन्या पक्ष के लोगों ने आज थाना पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।

कुंदरकी क्षेत्र के गांव के रहने वाले एक ग्रामीण ने बेटी का रिश्ता दिल्ली के रहने वाले एक युवक से तय किया था। जानकारी के अनुसार गांव में धूमधाम के साथ बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थीं। 29 अप्रैल को शादी में देने के लिए लाखों का दहेज का सामान भी खरीद लिया गया था। सोमवार को बारात आने के चलते लड़की पक्ष के लोगों ने बारात की सभी तैयारियां पूरी कर लीं। अब बारात का इंतजार था। घर की महिलाओं ने भी शादी के सारी तैयारी पूरी कर ली थीं लेकिन बारात से आने से तीन दिन पहले ही लड़के वालों ने बारात लाने के इनकार कर दिया।

लड़की वालों ने मोबाइल पर संपर्क साधा तो लड़के वालों की तरफ से बताया गया कि उनको दहेज में 11 लाख रुपये कैश चाहिए। उसके बाद ही वह बारात लेकर आएंगे। बारात न आने की घटना से परिवार में लोग सन्न रहे गए। लड़की पक्ष के लोगों ने पुलिस को शिकायत कर लड़के पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/आकाश