सोमवार को आ सकता है हिमाचल शिक्षा बोर्ड के जमा दो का परीक्षा परिमाण
धर्मशाला, 28 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सोमवार यानी 29 अप्रैल को जमा दो का परी
सोमवार को आ सकता है हिमाचल शिक्षा बोर्ड के जमा दो का परीक्षा परिमाण


धर्मशाला, 28 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सोमवार यानी 29 अप्रैल को जमा दो का परीक्षा परिणाम घोषित कर सकता है। रविवार को अवकाश के बावजूद बोर्ड कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित होकर रिजल्ट तैयार करने में जुटे रहे।

बोर्ड प्रशासन की मानें तो रिजल्ट लगभग तैयार हो चुका है और सब कुछ ठीक रहा तो सोमवार को प्लस टू के तीनों संकायों आर्टस, साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट एक साथ घोषित हो सकता है।

गौरतलब है कि बोर्ड की प्लस टू की परीक्षा में 85 हजार के करीब स्टूडेंटस बैठे थे। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड यदि सोमवार को प्लस टू रिजल्ट घोषित कर देता है तो प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सबसे पहले प्लस रिजल्ट घोषित करने वाला देश का पहला बोर्ड बन जाएगा, अभी तक किसी भी बोर्ड ने प्लस टू का रिजल्ट घोषित नहीं किया है।

उधर, बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि 99.9 फीसदी संभावना है कि सोमवार को प्लस टू के तीनों संकायों का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। रविवार को भी बोर्ड कर्मचारी, अवकाश के बावजूद कार्यालय में आकर रिजल्ट तैयार करने में जुटे हुए हैं। सब ठीक रहा तो 29 अप्रैल को बोर्ड प्लस टू का रिजल्ट घोषित कर देगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील