भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार: खंडेलवाल
- चांदनी चौक से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने जनता के साथ किया जनसंवाद नई दिल्ली, 28 मार्च (हि
कार्यकम को संबोधित करते प्रवीण खंडेलवाल 


कार्यकम को संबोधित करते प्रवीण खंडेलवाल 


- चांदनी चौक से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने जनता के साथ किया जनसंवाद

नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.)। चांदनी चौक लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी प्रवीन खंडेलवाल ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार तरक्की कर रहा है। खंडेलवाल ने कहा कि आने वाले समय में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए तैयार है। इतना ही नहीं आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है।

भाजपा प्रत्याशी खंडेलवाल ने जनसंवाद के दौरान ईस्ट मोती बाग में बीएमआर फाउंडेशन तथा अन्य सामाजिक एवं आर्थिक संगठनों की एक बैठक में युवा वर्ग को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश को विश्व गुरु बनाने के अभियान से जुड़ने का आग्रह किया। इस बैठक में युवाओं को संदेश देते हुए खंडेलवाल ने कहा कि मोदी सरकार देश के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि 2014 से लेकर अबतक केंद्र की मोदी सरकार ने अनेक योजनाओं की शुरुआत की है, जो युवाओं के लिए कारगर साबित हुई है। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और पीएम स्वनिधि योजना से युवाओं को निरंतर लाभ मिलता रहा है।

खंडेलवाल ने आज रेजिडेंट वेलफ़ेयर एसोसिएशनों के साथ एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने जिस तरह हर वर्ग के लोगों का विकास किया है, उसी तरीके से आरडब्ल्यूए की समस्याओं का समाधान करके उसको और बेहतर तरीके से बनाया जाएगा। इसके अलावा खंडेलवाल ने बस्ती तालीवालान, आनंद पर्वत पर पहुंचकर महिलाओं के साथ जनसंवाद किया और उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत महिलाओं के सशक्तीकरण की ओर लगातार आगे बढ़ रहा है। खंडेलवाल ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सुविधा और सशक्तीकरण मोदी की गारंटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल