दिल्ली के वसंत कुंज में इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के सदस्यों की हुई बैठक
नई दिल्ली, 28 अप्रैल (हि.स.)। इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर (आईआईसीसी) ने दिल्ली के वसंत कुंज और उसके
दिल्ली के वसंत कुंज में इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के आजीवन सदस्यों की बैठक


नई दिल्ली, 28 अप्रैल (हि.स.)। इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर (आईआईसीसी) ने दिल्ली के वसंत कुंज और उसके आसपास रहने वाले अपने आजीवन सदस्यों के लिए एक बैठक का आयोजन किया। इसमें वसंत कुंज, वसंत विहार, मालवीय नगर, गुरुग्राम आदि से सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में 100 से अधिक आजीवन सदस्यों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य सामुदायिक संबंधों को मजबूत करना और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करना था।

मुख्य अतिथि के रूप में इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरेशी शामिल हुए। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में एसएम खान, कलीमुल हफीज, सिकंदर हयात, एडवोकेट इरशाद अहमद, प्रो अफरोजुल हक और डॉ मुजफ्फर अहमद मौजूद थे। डॉ. वारिस अहमद खान, मुबीना अबरार, शम्स हुदा हिजाजी, शफीक कुरेशी, आरिफ हुसैन, सफिया बेगम, प्रो. रीता सिन्हा समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे।

कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार एवं इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के आजीवन सदस्य डॉ. एम. रहमतुल्लाह ने किया। वक्ताओं ने आईआईसीसी के विकास और सुधार के लिए नेतृत्व और दूरदर्शिता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने आईआईसीसी के लक्ष्यों और उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए सिराजुद्दीन कुरेशी और एसएम खान जैसे पदाधिकारियों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।

हिंदुस्थान समाचार/अब्दुल वाहिद/पवन