मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के खिलाफ आप का वॉकथॉन-वॉक फॉर केजरीवाल कार्यक्रम
नई दिल्ली, 28 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप पार
मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के खिलाफ आप का वॉकथॉन-वॉक फॉर केजरीवाल कार्यक्रम


नई दिल्ली, 28 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप पार्टी के द्वारा जेल का जवाब वोट से अभियान शुरू किया गया है। जेल का जवाब वोट से अभियान के तहत आज रविवार 28 अप्रैल को दिल्ली के चितरंजन पार्क इलाके में आम आदमी पार्टी के द्वारा वॉक फॉर केजरीवाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अतिशी, सौरभ भारद्वाज नई दिल्ली जिले से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सोमनाथ भारती और दक्षिण दिल्ली से प्रत्याशी सहीराम पहलवान मौजूद रहे। कार्यक्रम में भारी संख्या में आप पार्टी के कार्यकर्ता जेल का जवाब वोट से अभियान की टी शर्ट पहनकर दिखे हाथों में तख्ती पर लिखा जेल का जवाब वोट से स्लोगन के साथ कार्यकर्ताओं ने वाकथोन में हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी के द्वारा स्टेज पर एक वॉशिंग मशीन रखी गई जिसमें मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिखाया की कैसे विपक्ष में शामिल हुए कई बड़े नेताओं को वॉशिंग मशीन में डालकर विपक्ष पार्टी के द्वारा क्लीन चिट दे दी गई और उन्हें पार्टी में शामिल कर लिया गया। सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि यह वही सब लोग हैं जिन पर विपक्ष पार्टी से पहले कई करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाती थी लेकिन उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करने के बाद बड़े पदों पर बिठा दिया गया। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि विपक्ष ने इस वाशिंग मशीन का आविष्कार किया है। वही नई दिल्ली जिले से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने कहा कि विपक्ष ने हमारे मुख्यमंत्री को जेल में डालकर बहुत बड़ी गलती कर दी है लोग बहुत गुस्से में है और जेल का जवाब वोट से देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी