पहाड़ी, ग्रामीण क्षेत्र विकास की कमी का सामना कर रहे हैं : सढोत्रा
जम्मू, 28 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इंडी गठबंधन के लिए एक गहन चुनाव अभियान शुर
पहाड़ी, ग्रामीण क्षेत्र विकास की कमी का सामना कर रहे हैं : सढोत्रा


जम्मू, 28 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इंडी गठबंधन के लिए एक गहन चुनाव अभियान शुरू किया। इस संबंध में जिला कठुआ के बिलावर क्षेत्र में एनसी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री ठाकुर सूरम सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अजय सढोत्रा, अतिरिक्त महासचिव जेकेएनसी और पूर्व मंत्री, रतन लाल गुप्ता, प्रांतीय अध्यक्ष, सज्जाद अहमद किचलू जोनल अध्यक्ष चिनाब घाटी और अन्य नेता उपस्थित थे।

सुरम सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा पर्वतीय, ग्रामीण एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों के साथ घोर भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार आम जनता को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में बुरी तरह विफल रही है। वहीं सभा को संबोधित करते हुए, अजय सढोत्रा ने कहा कि ग्रामीण और पहाड़ी इलाकों में विकास के संदर्भ में जमीनी स्थिति दयनीय है क्योंकि लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग विकास की कमी का सामना कर रहे हैं, लेकिन सरकार जम्मू-कश्मीर के दूर-दराज के इलाकों में भारी विकास की झूठी कहानी फैलाने में व्यस्त है।

रतन लाल गुप्ता ने अपने संबोधन में कठुआ जिले के बिलावर, बनी बसहोली क्षेत्र के लोगों की उम्मीदों पर खड़ा उतरने में वर्तमान सरकार को विफल बताया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि केवल नेशनल कॉन्फ्रेंस ही लोगों को इस दुख से उबार सकती है क्योंकि जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा बनाए गए विकास के हवाई महल हकीकत से कोसों दूर हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी चुनावों के लिए कमर कसने का आह्वान किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान