सैनिक स्कूल नगरोटा में शौर्य स्मारक का अनावरण किया
जम्मू, 27 अप्रैल (हि.स.)। सैनिक स्कूल नगरोटा ने शौर्य स्मारक का अनावरण किया है। मेजर जनरल शैलेन्द्र
सैनिक स्कूल नगरोटा में शौर्य स्मारक का अनावरण किया


जम्मू, 27 अप्रैल (हि.स.)। सैनिक स्कूल नगरोटा ने शौर्य स्मारक का अनावरण किया है। मेजर जनरल शैलेन्द्र सिंह, एसएम, चीफ ऑफ स्टाफ, मुख्यालय 16 कोर, और चेयरमेन, स्थानीय प्रशासन बोर्ड, सैनिक स्कूल नगरोटा ने समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने स्वर्गीय मेजर अरविंद बजाला, मेजर रोहित कुमार और फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितिया बाल के वीरतापूर्ण बलिदान को याद किया, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।

कार्यक्रम में मेजर अरविंद बजाला के माता-पिता थोरू राम भगत और संतोष कुमारी भगत और सब मेजर स्वर्ण कुमार बल (सेवानिवृत्त) और परवीनकुमारी बाल (फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितिया बाल के माता-पिता) की उपस्थिति देखी गई। मुख्य अतिथि ने आगे उल्लेख किया कि सैनिक स्कूल नगरोटा युवा दिमागों के पोषण और देशभक्ति, अनुशासन और नेतृत्व की भावना को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। शिक्षा, खेल और चरित्र-निर्माण में उत्कृष्टता की समृद्ध विरासत के साथ, स्कूल राष्ट्र के भावी रक्षकों को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है।

शौर्यस्मारक के अनावरण के अलावा, इस दिन सैनिक स्कूल नगरोटा के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत हुई। इन पहलों में आंतरिक सड़कों के सुधार के लिए भूमिपूजन, गर्ल्स हॉस्टल की आधारशिला रखना और भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा लड़ी गई गौरवशाली लड़ाइयों को दर्शाने वाली भित्ति चित्रों का अनावरण शामिल है।

सैनिक स्कूल नगरोटा के प्रिंसिपल कैप्टन (आईएन) एके देसाई ने सभी सम्मानित अतिथियों, अभिभावकों और नागरिक एजेंसियों को उनके अटूट समर्थन और योगदान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इन परियोजनाओं के सफल कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान