600 से अधिक रोगियों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ
जम्मू, 27 अप्रैल (हि.स.) । भारतीय सेना ने रामबन जिले के सुदूर इलाके में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन क
More than 600 patients benefited from the health camp


जम्मू, 27 अप्रैल (हि.स.) । भारतीय सेना ने रामबन जिले के सुदूर इलाके में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। भारतीय सेना ने स्थानीय समुदाय की सेवा करने की अपनी निरंतर प्रतिबद्धता में रामबन जिले के दूरदराज के इलाके चाचवा में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। चिकित्सा शिविर का उद्देश्य दूरदराज के गांवों के निवासियों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था जिनकी चिकित्सा सुविधाओं तक पहुंच सीमित है।

समर्पित सेना चिकित्सा पेशेवरों की एक टीम ने ग्रामीणों को चिकित्सा सहायता प्रदान की। कुल 600 रोगियों ने चिकित्सा शिविर से लाभ उठाया। तत्काल चिकित्सा आवश्यकताओं को संबोधित करने के अलावा, शिविर ने स्वस्थ जीवन शैली विकल्पों सहित निवारक स्वास्थ्य देखभाल उपायों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया। वहीं परिवार नियोजन, और स्वच्छता प्रथाएँ भी शिविर का मुख्य केंद्र रही। अतिरिक्त चिकित्सा देखभाल की आवश्यकता वाले मरीजों को विशेषज्ञ अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया। कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय समुदाय और मीडिया आउटलेट्स ने भारतीय सेना की पहल की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान