व्हाइट नाइट कॉर्प्स सुपर 30 के छात्रों ने जी मेन्स (परीक्षा) में सफलता हासिल कर इतिहास रचा
जम्मू, 27 अप्रैल (हि.स.)।व्हाइट नाइट कोर के अठारह वंचित छात्रों ने रियासी जिले में व्हाइट नाइट कोर द
व्हाइट नाइट कॉर्प्स सुपर 30 के छात्रों ने जी मेन्स (परीक्षा) में सफलता हासिल कर इतिहास रचा


जम्मू, 27 अप्रैल (हि.स.)।व्हाइट नाइट कोर के अठारह वंचित छात्रों ने रियासी जिले में व्हाइट नाइट कोर द्वारा संचालित पेट्रोनेट सुपर 30 में प्रदान की गई गहन कोचिंग के बाद इस साल जेईई चरण-द्वितीय (परीक्षा) में सफलता हासिल कर इतिहास रचा।

व्हाइट नाइट कोर क्षेत्र के दूरदराज के इलाकों से 27 छात्रों का दूसरा बैच 27 जनवरी से 01 फरवरी तक जेईई मेन चरण- एक परीक्षा में उपस्थित हुआ। उनमें से 18 छात्रों ने जेईई मेन चरण- एक को उत्तीर्ण करके उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसके परिणाम 13 फरवरी को घोषित किये गये।

इन सभी अठारह छात्रों को कठोर कोचिंग से गुजरना पड़ा और उन्होंने कठिन जेईई मेन्स चरण- दो परीक्षा उत्तीर्ण करके इतिहास रचा है। जिन लोगों ने विशिष्ट इंजीनियरिंग संस्थान में जगह बनाई है, उनमें ओएससी श्रेणी में अरनिया गांव के आदित्य कुमार शामिल हैं और उन्होंने 99.07 प्रतिशत के साथ केंद्र में शीर्ष स्थान हासिल किया है और सभी सीएसआरएल केंद्रों में शीर्ष 10 छात्रों में भी शामिल हैं। पेट्रोनेट जम्मू सुपर-30 रियासी के ये छात्र वास्तव में क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य के प्रतीक हैं। अभिभावकों और छात्रों ने अपने सपनों को साकार करने के लिए ऐसा मंच प्रदान करने के लिए भारतीय सेना के प्रयासों की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान