Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
डेहरी आन सोन, 25 अक्टूबर (हि.स.)।
रोहतास जिले के शिवसागर थाना के राष्ट्रीय राजमार्ग पर घोरघट गांव के पास बीते रात कैमूर जिला के कुदरा थाना के सकरी गांव से अपाची बाइक चोरी कर भाग रहे अपराधियों को कार से पीछा करने पर बाइक स्वामी की गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना को अंजाम देकर बाइक लेकर आराम से भाग निकले। मृतक भानु प्रताप 35 वर्ष सकरी गांव के निवासी थे।
पुलिस के अनुसार भानु प्रताप अपनी अपाची बाइक और एक हीरो स्प्लेंडर बाइक घर के सामने खड़ा कर लोहे के जंजीर से बांध ताला लगाकर सो गए थे। रात लगभग सवा एक बजे घर का एक लड़का खड़खड़ाहट की आवाज सुन जगा तो देखा कि चोर लोहे की जंजीर काट अपाची बाइक लेकर भाग रहे हैं। उसने शोर मचाते हुए भानु प्रताप को जगाया।
इसी बीच चोर एनएच दो की ओर भागने लगे। भानु प्रताप और दो अन्य लोग बलेने कार से पीछा कर बाइक सवार अपराधियों को रोकवाने का प्रयास किए। शिवसागर थाना क्षेत्र के घोरघट गांव के समीप जब अपराधी नहीं रोके तो भानु प्रताप ने बाइक में हल्की ठोकर मार दी, जिससे बाइक सवार गिर पड़े।सड़क पर गिरे अपराधियों को पकड़ने के लिए कार से उतरकर भानु प्रताप जैसे ही उनके पास गए तभी अपराधियों ने तीन गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।
कार के टायर में भी गोली मारकर पंचर कर बाइक छोड़कर भाग गए। भानु प्रताप के साथ कार में सवार दो अन्य लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और उन्हें लेकर सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने भानु प्रताप को मृत घोषित कर दिया।घटना के चार घंटे बाद पुलिस ट्रामा सेंटर पहुंच जानकारी ली।एसपी रौशन कुमार घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रहे है।
सासाराम एसडीपीओ दिलीप कुमार ने घटना की पुष्टि की है। सदर अस्पताल में स्वजन पहुंच गए हैं तथा उनका रो रोकर बुरा हाल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र मिश्रा