पूजा उत्सव के लिए अनुदान न मिलने पर सौंपा ज्ञापन
बांकुड़ा, 26 सितंबर (हि.स.)। बांकुड़ा स्थित मेजिया ताप विद्युत परियोजना की स्टाफ कॉलोनी में सार्वजनि
पूजा उत्सव के लिए अनुदान न मिलने पर सौंपा ज्ञापन


बांकुड़ा, 26 सितंबर (हि.स.)। बांकुड़ा स्थित मेजिया ताप विद्युत परियोजना की स्टाफ कॉलोनी में सार्वजनिक दुर्गोत्सव पूजा कमेटी को इस बार सरकार की ओर से अनुदान नहीं मिला है। इसे लेकर रविवार को पूजा कमेटी के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन एवं पंचायत समिति को ज्ञापन सौंपा है। पंचायत समिति के अध्यक्ष के उपस्थित न होने पर पंचायत समिति के उपाध्यक्ष निमाई माझी ने यह ज्ञापन लिया है।

पूजा कमेटी के सचिव प्रफुल्ल माझी ने बताया हम लोग 33वां साल से दुर्गा पूजा करते आ रहे हैं। मेजिया शिल्पांचल के दुर्लभपुर इलाके में यह पहला सार्वजनिक पूजा हो रहा हैै। हर साल की तरह यहां आकर्षक दुर्गा पूजा पंडाल सजाया जाता हैै। राज्य सरकार ने पिछले साल से अचानक इस कमेटी को अनुदान देना बंद कर दिया है।

पूजा कमेटी के कोषाध्यक्ष मंसाराम मंडल ने बताया कि एक समय हम लोगों का यह पूजा के लिए गंगाजलघाटी थाना इलाके में बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कार भी मिलता रहा है। उन्होंने राज्य सरकार से अनुदान देने की मांग के लिए प्रशासन को आवेदन भी दिया है। इस मौके पर डीवीसी कर्मचारी संगठन के सचिव अरिंदम बनर्जी, श्रमिक यूनियन के सचिव सुमन गोस्वामी, स्टाफ एसोसिएशन के सचिव रणजीत मंडल सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा