सिलीगुड़ी में तृणमूल व भाजपा के बीच झड़प
सिलीगुड़ी, 26 अप्रैल (हि.स)। मतदान चरण के आखिरी क्षण में सिलीगुड़ी में तृणमूल-भाजपा के बीच झड़प की घट
Raju Bishta


सिलीगुड़ी, 26 अप्रैल (हि.स)। मतदान चरण के आखिरी क्षण में सिलीगुड़ी में तृणमूल-भाजपा के बीच झड़प की घटना घटी है।

दरअसल दार्जिलिंग के भाजपा उम्मीदवार राजू बिष्ट शुक्रवार दोपहर सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 25 के एसएफ रोड स्थित हिंदी हाई स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र के दौरे पर पहुंचे। तभी तृणमूल कार्यकर्ताओं ने बिष्ट को घेर कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

तृणमूल का आरोप है कि बिष्ट ने दूसरे वार्ड के लोगों के साथ बूथ में घुसने की कोशिश किया। हंगामे के कारण राजू बिष्ट अकेले ही बूथ में प्रवेश किए। बाद में उनके बूथ से निकल कर जाने के बाद तृणमूल-भाजपा समर्थकों के बीच बकझक और हाथापाई शुरू हो गई। मामले को बढ़ता देख पुलिस और केंद्रीय बल ने जवानों ने मोर्चा संभाला लिया। हालांकि बाद में विवाद थम गया। हिंदुस्थान समाचार /सचिन /गंगा