दो मई को घोषित होंगे दसवीं के रिजल्ट
कोलकाता, 26 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल बोर्ड की तरफ से 10वीं क्लास के नतीजे जारी करने की तारीख का
Exam


कोलकाता, 26 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल बोर्ड की तरफ से 10वीं क्लास के नतीजे जारी करने की तारीख का एलान कर दिया गया है। लोकसभा चुनाव के बीच ही पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं क्लास का रिजल्ट दो मई को जारी करेगा। छात्र-छात्राएं पश्चिम बंगाल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक साइट wbbse.wb.gov.in पर चेक कर सकेंगे।

बोर्ड की तरफ से रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी। बोर्ड की तरफ से टॉपर्स के नाम की घोषणा की जाएगी। नोटिस के अनुसार आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे सुबह 9.45 पर उपलब्ध होंगे। उसके बाद छात्र अपनी मार्कशीट स्कूल से ले सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि इस बार करीब आठ लाख छात्र छात्राओं ने माध्यमिक की परीक्षा दी है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा