बंगाल में कलाकारों की कोई इज्जत नहीं, चुंचूड़ा में लगे पोस्टर
हुगली, 26 अप्रैल (हि.स.)। हुगली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत चुंचूड़ा इलाके में विभिन्न स्थानों में तृण
बंगाल में कलाकारों की कोई इज्जत नहीं, चुंचूड़ा में लगे पोस्टर


बंगाल में कलाकारों की कोई इज्जत नहीं, चुंचूड़ा में लगे पोस्टर


हुगली, 26 अप्रैल (हि.स.)। हुगली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत चुंचूड़ा इलाके में विभिन्न स्थानों में तृणमूल उम्मीदवार रचना बनर्जी, कंचन मल्लिक और कल्याण बनर्जी की तस्वीरों के साथ शुक्रवार को पोस्टर देखे गए। पोस्टरों लिखा था आज कंचन के साथ हुआ, कल आपके साथ हो सकता है (दीदी नंबर वन)। इस बंगाल में कलाकारों की कोई कद्र नहीं है। नीचे लिखा था जय बंगला। खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं था कि इन पोस्टरों को किसने लगाया है।

इस बारे में रचना बनर्जी ने कहा कि मुझे लगता है कि सभी कलाकारों को सम्मान मिलना चाहिए। लेकिन कंचन के मामले में क्या स्थिति थी, मुझे नहीं पता, इसलिए मैं कुछ नहीं कह सकती। मैं कहूंगी कि अभी तक मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ है। मैं कंचन या कल्याण दा में से किसी का समर्थन नहीं कर रही हूं, क्योंकि मुझे पूरी स्थिति का पता नहीं है कि वास्तव में क्या हुआ था।

इस संदर्भ में हुगली सांगठनिक जिला भाजपा के महासचिव सुरेश साव ने कहा कि कुछ दिन पहले ही बालागढ़ के विधायक को मंच से उतार दिया गया था और अब उत्तरपाड़ा में कंचन मालिक को गाड़ी से उतार दिया गया। हम भाजपा वाले कहते थे कि तृणमूल में कलाकारों और साहित्यकारों का सम्मान नहीं है। अब तृणमूल के लोग ही पोस्टर लगाकर यह जता रहे हैं। जो घटनाएं हो रही हैं, उनसे भी यह स्पष्ट होता है कि उनका सम्मान नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा