Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कलेक्टर ने ली आयोजन तैयारी संबंधी बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश
अनूपपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में कलेक्टर हर्षल पंचोली ने गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन एवं तैयारियों संबंधी बैठक शुक्रवार को की। बैठक में गणतंत्र दिवस का आयोजन हर्षोल्लास एवं गरिमामय रूप से करने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं पुख्ता करने तथा आयोजन संबंधी जिन विभागों को जिम्मेदारी दी गई है, उन्हें निर्धारित समय में तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना कुमारी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम,अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी पुष्पराजगढ़ वसीम अहमद भट्ट,अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अनूपपुर कमलेश पुरी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी सतीश वर्मा, डिप्टी कलेक्टर प्राशी अग्रवाल सहित सर्व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
अपर कलेक्टर दिलीप पाण्डेय ने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर के प्रांगण में प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा। समारोह के मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी। समारोह में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी स्काउट तथा अन्य टुकड़ियों के साथ परेड का आयोजन होगा। समारोह में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की प्राथमिकता की योजनाओं एवं कार्यक्रमों को दृष्टिगत रखते हुए आकर्षक तथा जनजागरूकता संदेशयुक्त विभागीय झांकियां तैयार कर गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुत की जांए। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा शांति के प्रतीक के रूप में गुब्बारे छोड़े जाएंगे। समारोह का समापन पुरस्कार वितरण से होगा। गणतंत्र दिवस पर स्कूलों में विशेष मध्यान्ह भोजन का भी आयोजन होगा। गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा। इसमें चित्र प्रदर्शनी तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
कलेक्टर ने ध्वजारोहण के दौरान एवं पश्चात् ध्वज संहिता का गंभीरता से पालन करने तथा जिले के सभी कार्यालयों में 26 जनवरी को प्रातः 8 बजे तक ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। आयोजन को सफल बनाने के लिए साफ-सफाई, पेयजल,पुलिस एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी की तैनाती, अतिथि, मीडिया तथा आगंतुकों कि पृथक- पृथक बैठक व्यवस्था, बैरीकेटिंग, मंच व्यवस्था आदि के संबंध में निर्देश दिए गए।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला