भोपाल में 45वीं अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी का शुभारंभ आज
भोपाल, 10 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश रोज सोसायटी एवं उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राजधानी भोपाल में आयोजित तीन दिवसीय 45वीं अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ आज शनिवार को शाम 4 बजे विधायक रामेश्वर शर्मा क
भोपाल में गुलाब प्रदर्शनी (फाइल फोटो)


भोपाल, 10 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश रोज सोसायटी एवं उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राजधानी भोपाल में आयोजित तीन दिवसीय 45वीं अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ आज शनिवार को शाम 4 बजे विधायक रामेश्वर शर्मा के मुख्य आतिथ्य में गुलाब उद्यान परिसर में किया जाएगा। वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ रोज सोसायटी के अध्यक्ष सुशील प्रकाश कार्यक्रम में विशेष अतिथि होंगे।

उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण आयुक्त अरविन्द दुबे ने बताया कि प्रतिवर्ष की भाँति भोपाल के गुलाब उद्यान परिसर में गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन 9 से 11 जनवरी तक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुलाब के प्रति आम लोगों के रूझान को देखते हुए गुलाब उत्पादकों के बीच स्वस्थ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसमें गमले से लेकर बगिया तक गुलाब के फूलों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता प्रारंभ हो चुकी है। प्रतियोगिता का प्रथम चरण बगिया में गुलाब पूर्ण हो चुका है। द्वितीय चरण घरों में गमलों में लगाये गये गुलाबों का प्रदर्शन गुलाब उद्यान में किया जा रहा है। आज गुलाब उद्यान परिसर में कट-फ्लावरों का प्रदर्शन किया जायेगा और 11 जनवरी को विजेताओं को पुरस्कार वितरित होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर