Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उज्जैन, 10 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय अभ्युदय राज्यस्तरीय युवा उत्सव-26 का आज शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में समापन और पुरस्कार वितरण होगा। इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल रहेंगी।
सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह समापन और पुरस्कार वितरण समारोह विश्वविद्यालय परिसर स्थित मुक्ताकाशी मंच पर सायं 5 बजे से होगा। उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय राज्य स्तरीय आयोजन में प्रदेश के विश्वविद्यालयों के 800 से अधिक विद्यार्थियों ने 22 विधाओं में अपनी सहभागिता की। उत्सव के अंतिम दिन साहित्यिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होंगी और इसके बाद समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। समारोह के विशेष अतिथि सांद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव रहेंगे। अध्यक्षता कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज करेंगे।
डॉ. शर्मा ने बताया कि यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव का अवसर पहली बार बन रहा है, जब युवाओं के उत्सव में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल उपस्थित होगी। अमीषा पटेल बॉलीवुड का प्रख्यात नाम है। उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में अभिनय किया। बड़े फिल्म स्टारों के साथ उनकी लोकप्रिय फिल्में रही है। अमीषा पटेल ने साल 2000 में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कहो ना प्यार है' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। अमेरिका की टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली अमीषा को असली पहचान 2001 की ऐतिहासिक फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' में 'सकीना' के किरदार से मिली। उन्होंने 'हमराज', 'भूल भुलैया' और हालिया हिट 'गदर 2' जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया है। अभिनय के अलावा वे एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम नृत्यांगना भी हैं और हिंदी के साथ-साथ दक्षिण भारतीय सिनेमा में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर