Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

- माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन में दर्ज विषयों की त्रुटि सुधार को लेकर जारी की सूचना
भोपाल, 09 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने शिक्षा सत्र 2025–26 में आयोजित होने वाली हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन/प्रविष्टि में दर्ज विषयों की त्रुटि सुधार को लेकर शुक्रवार को महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। मण्डल द्वारा विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रति विषय 500 रुपये शुल्क के साथ विषय त्रुटि सुधार की ऑनलाइन सुविधा की अंतिम तिथि 21 दिसम्बर 2025 रखी गई थी। छात्रहित को ध्यान में रखते हुए मंडल ने इस सुविधा को पुनः बढ़ाते हुए अब 10 जनवरी 2026 तक कर दिया है।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि के पश्चात परीक्षा केन्द्र अथवा मण्डल स्तर पर किसी भी प्रकार के विषय संशोधन की अनुमति नहीं दी जाएगी। शेष सभी नियम एवं निर्देश पूर्ववत लागू रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर