दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र एक दिन के लिए बढ़ाया गया
नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को शीतकालीन सत्र को एक दिन के लिए बढ़ाने की घोषणा की। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही अगले दिन शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी। विधायी कार्य मंत्री परवेश साहिब सिंह ने
दिल्ली विधानसभा


नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को शीतकालीन सत्र को एक दिन के लिए बढ़ाने की घोषणा की। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही अगले दिन शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी।

विधायी कार्य मंत्री परवेश साहिब सिंह ने विधानसभा में कहा कि विपक्ष द्वारा दो दिनों से कार्यवाही बाधित किए जाने के कारण महत्वपूर्ण कामकाज लंबित है। उन्होंने उपराज्यपाल के अभिभाषण के प्रस्ताव को पारित करने और प्रदूषण पर चर्चा कराने का उल्लेख करते हुए शीतकालीन सत्र की अवधि एक दिन बढ़ाने का अनुरोध किया। उन्होंने सिख गुरुओं पर कथित टिप्पणी से संबंधित प्रकरण को विशेषाधिकार समिति को भेजकर निर्धारित समय-सीमा में जांच कराने का भी निवेदन किया।

इस पर विधानसभा अध्यक्ष गुप्ता ने कहा, सदन में कथित रूप से सिख गुरुओं के प्रति की गई टिप्पणी से संबंधित मामले की गंभीरता और सदन की गरिमा को ध्यान में रखते हुए, मैं यह पूरा मामला विशेषाधिकार समिति को जांच करने और रिपोर्ट देने के लिए सौंपता हूं। साथ ही, नेता प्रतिपक्ष आतिशी की इस टिप्पणी से संबंधित वीडियो रिकॉर्डिंग को भी जांच के लिए फॉरेंसिक लैब में भेजा गया है।

अध्यक्ष ने इसके बाद सदन की कार्यवाही शुक्रवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव