बलरामपुर में ठंड का कहर: महावीरगंज–विजयनगर में पारा 4 डिग्री पर पहुंचा, खेतों और वाहनों पर जमी बर्फ की चादर
बलरामपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में शीतलहर ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत महावीरगंज और विजयनगर ग्राम पंचायत में बीती रात न्यूनतम तापमान गिरकर चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे पू
बर्फ की चादर।


बलरामपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में शीतलहर ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत महावीरगंज और विजयनगर ग्राम पंचायत में बीती रात न्यूनतम तापमान गिरकर चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे पूरा इलाका ठिठुर उठा।

कड़ाके की ठंड के चलते देर रात और तड़के सुबह खेतों में फसलों के ऊपर बर्फ की चादर जमी हुई नजर आई। वहीं, घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशों पर भी बर्फ की परत साफ दिखाई दी। अचानक बढ़ी ठंड से ग्रामीण इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेने को मजबूर हैं।

मौसम विभाग के संकेतों के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है, जिससे शीतलहर का प्रभाव और तेज होने की संभावना है। प्रशासन ने लोगों से आवश्यक सावधानी बरतने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय