Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पलामू, 08 जनवरी (हि.स.)। प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण करने और अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोपित प्रेमी युवक को पुलिस ने ओडिशा से गिरफ्तार किया है।
पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए आरोपित लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। दो जगह कार्रवाई के बाद वह बच निकला था। इसके बाद वह तीसरे स्थान से पकड़ा गया। आरोपित की पहचान विजय धरूआ के रूप में हुई है। वह ओडिशा के बोलागीर जिले के मोरीबहाल थाना क्षेत्र करलापिटा का रहने वाला है। उसके खिलाफ हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में रहने वाली उसकी प्रेमिका युवती (23) ने मामला दर्ज कराया था।
पीड़िता ने अभियुक्त विजय धरूआ पर प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण, दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग, जान से मारने की धमकी देने और अश्लील फोटो एवं वीडियो वायरल करने का आरोप लगायी थी।
हुसैनाबाद के एसडीपओ एस मो याकूब ने गुरूवार को बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हुसैनाबाद थाना पुलिस ने एक विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) का गठन किया।
अनुसंधान के क्रम में तकनीकी शाखा की सहायता से यह जानकारी मिली कि अभियुक्त तेलंगाना राज्य के महबूबनगर क्षेत्र में छिपकर रह रहा है। वहां दबिश के दौरान आरोपित फरार पाया गया।
इसके बाद पुनः तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से पता चला कि आरोपित ओडिशा राज्य के बोलागीर जिले के मोरीबहाल थाना क्षेत्र में मौजूद है। वहां छापामारी के दौरान भी वह अपने घर से फरार मिला। गुप्त सूचना के आधार पर यह जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपित अपनी बहन के घर जामुटजोरी, थाना कांटाबांजी, जिला बोलागीर (ओडिशा) में छिपा हुआ है। सूचना की पुष्टि के बाद स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई, जहां आरोपित विजय धरूआ को उसकी बहन के घर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपित को स्थानीय न्यायालय में प्रस्तुत करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच जारी है और मामले में अन्य संभावित अन्य लोगों के संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।
छापेमारी दल में हुसैनाबाद के थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, रमण यादव, पार्वती कुमारी, महिला थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार