Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


बरेली, 08 जनवरी (हि.स.) । जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में अवैध परिवहन के नियंत्रण हेतु बहेड़ी टोल एवं दोहना टोल पर गठित टीमों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रभावी ड्यूटी देने के निर्देश दिये और स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में बिना वैध प्रपत्र या आई0एस0टी0पी0 प्रपत्र के कोई वाहन मार्ग से नहीं निकल पाए।
जिलाधिकारी ने मुख्य रूप से नैनीताल रोड, सिरसा चौकी रोड और नरायन नगला मार्ग (कताई मिल रोड) पर विशेष चैकिंग करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही तीनों मार्गों पर पी0टी0जेड0 कैमरे लगाने और पकड़े गए वाहनों के लिए होल्डिंग एरिया चिन्हित करने के भी आदेश दिए।
बैठक में खनन अधिकारी ने अवगत कराया कि वाहन पकड़े जाने पर कुछ चालक वाहन लॉक करके भाग जाते हैं और ट्रक मालिक घर बैठे जी0पी0एस0 लॉक कर देते हैं, जिससे वाहन पुलिस स्टेशन ले जाने में समस्या आती है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ऐसे चालकों और मालिकों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट एवं गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) संतोष कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक उत्तरी, संभागीय परिवहन अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी बहेड़ी, उपजिलाधिकारी सदर, पुलिस क्षेत्राधिकारी बहेड़ी और हाईवे, खनन अधिकारी, तहसीलदार सदर, जिला आबकारी अधिकारी तथा चैकिंग प्वाइंट पर तैनात अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार