Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जगदलपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। बस्तर जिले के ग्राम पंचायत मावली गुड़ा, बिचपारा के ग्रामीण पेयजल जैसी मूलभूत जरूरत के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जबकि सरकार और जिम्मेदार विभाग कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं। इस गंभीर समस्या को लेकर युवा कांग्रेस के हेमंत कश्यप के नेतृत्व में आज गुरुवार काे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता/सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपकर प्रशासनिक उदासीनता के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया।
युवा कांग्रेस के हेमंत कश्यप ने कहा कि उक्त क्षेत्र में आज तक एक भी हैंडपंप की व्यवस्था नहीं की गई, वहीं दूसरी ओर पहले से बनी पानी टंकी पूरी तरह जर्जर अवस्था में है, जिसमें लीकेज व गंदगी के कारण पानी की बर्बादी हो रही है। ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर से पानी ढोने को मजबूर होना पड़ रहा है । लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ कागजों में योजनाएं चलाकर अपनी जवाबदेही से बच रहे हैं। उन्हाेंने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं होना यह दर्शाता है कि बस्तर के आदिवासी अंचलों के साथ लगातार सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। यदि समय रहते समाधान नहीं किया गया, तो इसका जवाब जनआंदोलन के रूप में दिया जाएगा।
ज्ञापन के माध्यम से युवा कांग्रेस ने मांगें रखीं
ग्राम मावली गुड़ा, बिचपारा (समलू–लखन घर के पास) का तत्काल स्थल निरीक्षण किया जाए। क्षेत्र में तुरंत नया हैंडपंप खुदवाया जाए अथवा नल-जल/पाइपलाइन योजना लागू की जाए। पुरानी, जर्जर एवं लीकेज पानी टंकी की तत्काल सफाई एवं मरम्मत कराई जाए। अतिरिक्त पेयजल स्रोत स्वीकृत कर ग्रामीणों को स्थायी राहत दी जाए। ग्रामीणों को नियमित, पर्याप्त एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाए। हेमंत कश्यप ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही पेयजल संकट और जर्जर पानी टंकी की समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन व संबंधित विभाग की होगी। युवा कांग्रेसकेहेमंत कश्यपने बताया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के ई.ई हरी सिंह ने हेंडपम्प खुदवाने और जिलों के पुराने जर्जर पानी टंकी की सफाई एवं मरम्मत के लिए विभाग को मौखिक निर्देशित किया।
इस दाैरान युवा कांग्रेस हेमंत कश्यप, विजय भारती, बलराम, एकादशी बघेल, पुरन ठाकुर, समलू, राधा भाई, सुकोबाई, केशा, मंगली, तिलोत्मा, अस्ति, मेघनाथ, सतनाम, गोविन्द सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन माैजूद थे ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे